108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के संदर्भ में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन-संगोष्ठी, 16 मई २०२२, स्थान : ग्राम-बैसपाली, जिला-रायगढ़ (छ .ग .)

🌹विशेष आमंत्रण सूचना🌹
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
👉108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के संदर्भ में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन-संगोष्ठी
स्थान – ग्राम बैसपाली ( 9 – कुंडीय गायत्री यज्ञ स्थल)*
दिनांक – 16 मई पूर्णाहुति के दिन
*समय – 10:00 से सायं 4:00 बजे के बीच

🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
आदरणीय भाई साहब /बहन जी
आप सभी को सादर प्रणाम
आशा है आप सभी घर परिवार में सकुशल होंगे, आपको यह सूचना देते हुए हमें हर्ष की अनुभूति हो रही है कि हमारे क्षेत्र जिला रायगढ़ में विगत वर्ष परमादरणीय चिन्मय भैया जी का शुभ आगमन हुआ थाI इसी दौरान अपने व्यस्ततम समय में से मात्र 1 घंटे का समय निकाल कर गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, बैसपाली जिला रायगढ़ द्वारा संचालित आचार्य श्री गौशाला का भ्रमण हुआ था और इस जगह का अवलोकन के पश्चात यहां की विराट संभावनाओं के बारे में संकेत किए थेI
इसके पश्चात कुछ ही दिनों के अंदर यहां की विराट संभावनाओं की रूपरेखा इस तरह से बनी है कि 108 कुंडीय यज्ञ के माध्यम से जन जागृति लाते हुए समय दान, अंशदान की परंपरा अनुसार, सप्त आंदोलन को साकार रूप प्रदान करने के उद्देश्य से एक छोटी इकाई के रूप में आचार्य श्री गौशाला में गौ सेवा – गायत्री साधना, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के लिए भूमि पूजन शिलान्यास का कार्यक्रम संपन्न होना निश्चित हुआ हैI
108 कुंडीय यज्ञ की संपूर्ण रूपरेखा एवं प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम बैसपाली में नारी सशक्तिकरण और गृहे – गृहे गायत्री यज्ञ के क्रम में 9 कुंडीय गायत्री यज्ञ दिनांक 14, 15, 16 मई को रखा गया है और इन्ही तरीकों में 16 मई को कार्यक्रम समापन के दिन सभी क्षेत्रीय परिजनों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला एवं ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है । इस संगोष्ठी में विचार रखने के लिए छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ प्रभारी श्री ओम प्रकाश राठौर जी और केंद्रीय प्रतिनिधि के रूप में श्री रामेश्वर साहू जी भी उपस्थित रहेंगे I
अतः 16 मई को जिला एवं ब्लॉक स्तरीय हमारे सभी सक्रिय परिजनों-कार्यकर्ताओं से आवाहन है कि इस संगोष्ठी में जरूर पहुंचने का कष्ट करें और 108 कुंडी यज्ञ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य सेवा साधना से सहयोग प्रदान करेंI
(उक्त आमंत्रण सूचना, शांतिकुंज जोनल प्रभारी जी के माध्यम से जिला जिला समन्वयक श्री क्षीरसागर पटेल जी के निर्देशानुसार, आपकी ओर संप्रेषित)

Leave a Reply