24 कुण्डीय गायत्री यज्ञ रायगढ़

दिनांक 13/3/22 से 16/3/22 तक

गांधी गंज बीच शहर में जिले के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कोरोना कॉल के बाद पहली बार लोक कल्याण हेतु विश्व कल्याण हेतु यज्ञ संपन्न हुए ।
जिसमें रायगढ़ के धार्मिक भावनाओं से जुड़े लोगों,गणमान्य नागरिकों ,सेठ साहूकारों ने और गायत्री परिवार के परिजनों ने भाग लिए।
शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली ने विधिवत देवपूजन,और संस्कार कराकर लोगों को यज्ञ और गायत्री से जुड़े रहने तथा यज्ञ के माध्यम से विभिन्न संकर करने की प्रेरणा दिए।
यज्ञ शाला के परिसर में युग साहित्यों का पंडाल, औषधीय पैकेट,और विभिन्न प्रज्ञा समान की दुकानें सजी थीं जिससे लोग प्रभावित हो,,,खूब खरीद दारी किए।
भले ही यज्ञ बीच शहर में हुआ पर बड़े ही शांति और उत्साह के साथ संपन्न हुआ ।

Leave a Reply