गायत्री परिवार सोंडका के श्री टीकाराम डनसेना जी ने 40 दिवसीय सवालख गायत्री मंत्र का जप पूर्ण करके आज 5 कुण्डी यज्ञ के माध्यम से पूर्णाहुति किए। इस पावन होली पर्व में परिजनों का एकत्रित होकर सुंदर यज्ञ करना एक अनोखा कार्य सिद्ध हुआ,,क्योंकि । इस बेला में प्रायः लोग अपने घरों में रहना पसंद करते हैं,,,पर महाकाल की पुकार सुनकर पांच कुंड में दस से भी अधिक जोड़े और सोंडका के प्रायः सभी परिजनों की उपस्थिति रही । फुलबंधिया के परिजनों में श्री दीनबंधु चौहान,वैदेही चौहान,फूलबाई:पद्मलोचन सिदार,माधुरी_तारेन sidar, रामफल sidar त्रिवेणी sidar sahit उपस्थित हुए। कार्यक्रम की टोली रही,,आदरणीय छगनलाल साहू की जिसमें,, श्री प्यारे लाल भैया,और हेतराम भईया भी साथ रहे।आमापलि से सुप्रसिद्ध गायक श्री जीवन जायसवाल जी अपने गायक मंडली और सुपुत्र रोमी जायसवाल सहित उपस्थित होकर गौरव प्रदान किए।
विधिवत सरवतो भद्र ,तत्ववेदी पूजन और देवपुजन करके यज्ञ संपन्न किए। यज्ञ के दौरान सफल संचालन करते हुए श्री हीरालाल dansena जी ने आग्रह किए कि 20 मार्च को उनके घर में भी सवालाख जप की पूर्णाहुति 5 कुण्डी गायत्री यज्ञ विधि से होगी। अतः अधिकाधिक संख्या में पधारें,,,साथ ही दो दिन तक 20 और 21 मार्च को 3 से 7 बजे तक प्रज्ञा पुराण की कथा होगी जो की हरिद्वार की टोली संपन्न करेंगी ।
Leave a Reply